सफरनामा….

बद्री केदार के चरणों में स्थित, उत्तराखंड के कोटद्वार नामक शहर से विगत 19 वर्षों से निरंतर सफलतापूर्वक प्रकाशित साप्ताहिक समाचार पत्र ‘शैलवाणी’ साहित्य एवं लोकसंस्कृति के सरंक्षण-संर्वद्धन के उद्देश्य में एहम भूमिका निभा रहा हैँ ।

साप्ताहिक समाचार पत्र ‘शैलवाणी’का प्रकाशन 14 जनवरी 2001, मकर संक्रांति के पावन पर्व पर गढ़वाल के द्वार कोटद्वार से 4 पृष्ठों से आरम्भ हुआ और अप्रैल-2001 में शैलवाणी द्वारा मात्र 3 माह में अपनी प्रथम संग्रहणीय पत्रिका ‘बैशाखी विशेषांक’ का प्रकाशन किया।

‘शैलवाणीने जहाँ अपनी प्रथम वर्षगांठ 14 जनवरी 2002 को इस समाचार पत्र को 4 पृष्ठों से बढ़ाकर 8 पृष्ठों में प्रकाशित करना शुरु किया तो वहीं प्रथम ‘शैलवाणी ज्योति शिखा सम्मान समारोह’का भी आयोजन किया। इस समारोह में ‘स्मारिका-2002’ पत्रिका के प्रकाशन के साथ प्रख्यात साहित्कार डॉ0 पार्थसारथि डबराल, स्वतंत्रता संग्राम पत्रकार राधाकृष्ण वैष्णव एवं मैती आन्दोलन के प्रणेता कल्याण सिंह रावत को सम्मानित किया। साथ ही लोकसंस्कृति एवं साहित्यिक गतिविधियों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से भविष्य में भी शैलवाणी की प्रत्येक वर्षगांठ पर पत्रिका प्रकाशन एवं साहित्य, समाजसेवा, पत्रकारिता, लोकसंस्कृति व अन्य विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य कर रहे मनाषियों को सम्मानित करने का निर्णय लिया गया।

‘शैलवाणी की द्वितीय वर्षगांठ 14 जनवरी 2003 को ‘शैलवाणी सम्मान समारोह’का आयोजन किया गया। इस समारोह में ‘वार्षिक विशेषांक-2003’ पत्रिका के प्रकाशन के साथ साहित्य के क्षेत्र में प्रसिद्ध गढ़कवि कन्हैयालाल डंडरियाल व समाजसेवा के क्षेत्र में चकबंदी आन्दोलन के प्रणेता गणेश सिंह ‘गरीब’को तथा 28 सितम्बर 2003 को वयोवृद्ध पत्रकार कुवंरसिंह नेगी ‘कर्मठ’जी को सम्मानित किया गया।

‘शैलवाणी की तृतीय वर्षगांठ 14 जनवरी 2004 को ‘शैलवाणी सम्मान समारोह’में ‘वार्षिक विशेषांक-2004’ पत्रिका के प्रकाशन के साथ साहित्य के क्षेत्र में साहित्यकार डॉ0 यशवन्त सिंह कठोच व समाजसेवा के क्षेत्र में समाजसेवी चमनलाल प्रद्योत व वयोवृद्ध पत्रकार योगेश पांथरी को सम्मानित किया गया। इसी वर्ष हमने से.नि प्राथमिक शिक्षक को सम्मानित करने का निर्णय लिया और शिक्षक दिवस, 5 सितम्बर 2004 को से.नि शिक्षक बृजमोहन कबटियाल जी को प्रथम शिक्षक सम्मान से सम्मानित किया गया।

‘शैलवाणी की चतुर्थ वर्षगांठ 14 जनवरी 2005 को आयोजित ‘शैलवाणी सम्मान समारोह’ में ‘वार्षिक विशेषांक-2005’ पत्रिका के प्रकाशन के साथ साहित्य के क्षेत्र में साहित्यकार मोहनलाल बाबुलकर व समाजसेवा के क्षेत्र में औद्योगिक संस्थान बी.ई.एल.कोटद्वार एवं वरिष्ठ पत्रकार विकास धूलिया को सम्मानित किया गया। वहीं शिक्षक दिवस के अवसर पर 5 सितम्बर 2005 को वयोवृद्ध से.नि शिक्षक नत्थी सिंह नेगी एवं धैर्यराम बौड़ाई जी को सम्मानित किया गया।

‘शैलवाणी द्वारा अपनी पंचम वर्षगांठ 28 जनवरी 2006 को महानगर मुम्बई में मनाई गई। इस ‘शैलवाणी सम्मान समारोह’ में ‘स्मारिका-2006’ पत्रिका के प्रकाशन के साथ साहित्य के क्षेत्र में डॉ0 दिनेश चन्द्र बलूनी,  लोकसंस्कृति के क्षेत्र में उत्तराखण्ड के प्रख्यात लोकगायक नरेन्द्र सिंह नेगी व पत्रकार कुवंर प्रसून को सम्मानित किया गया। वहीं शिक्षक दिवस के अवसर पर 5 सितम्बर 2006 को शिक्षक विद्यादत्त तिवारी जी को सम्मानित किया।

‘शैलवाणी की 6वीं वर्षगांठ 13 जनवरी 2007 को आयोजित ‘शैलवाणी सम्मान समारोह’ में ‘वार्षिक विशेषांक-2007’ पत्रिका के प्रकाशन के साथ इस बार महानगर मुम्बई के मनीषियों को सम्मानित किया गया। विज्ञान एवं  अनुसंधान के क्षेत्र में वैज्ञानिक डॉ0 बी.एस. तोमर, उद्योग के क्षेत्र में युवा उद्योगपति मोहन काला एवं लोककला के क्षेत्र में लोककलाकार बलदेव राणा को सम्मानित किया गया। वहीं शिक्षक दिवस के अवसर पर 5 सितम्बर 2005 को वयोवृद्ध से.नि शिक्षक नत्थी प्रसाद खन्तवाल जी को सम्मानित किया गया।

‘शैलवाणी की 7वीं वर्षगांठ 14 जनवरी 2008 को आयोजित ‘शैलवाणी सम्मान समारोह’ में ‘वार्षिक विशेषांक-2008’ पत्रिका के प्रकाशन के साथ समाजसेवा के क्षेत्र में सर्वोदय सेवक मानसिंह रावत को सम्मानित किया गया। तथा 7 सितम्बर 2008 को वयोवृद्ध से.नि शिक्षक दर्शन सिंह रावत एवं खेल शिक्षक सुनील रावत जी को सम्मानित किया गया।

‘शैलवाणी की 8वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में 25 जनवरी 2009 को आयोजित ‘शैलवाणी सम्मान समारोह’ में ‘वार्षिक विशेषांक-2009’ पत्रिका के प्रकाशन के साथ समाजसेवा के क्षेत्र में पद्मश्री डॉ0 अनिल जोशी, साहित्य के क्षेत्र में डॉ0 आशा रावत एवं लोकसंस्कृति के क्षेत्र में लोकगायक प्रीतम भरतवाण को सम्मानित किया गया। तथा शिक्षा के क्षेत्र में वयोवृद्ध से.नि शिक्षक जितार सिंह रावत जी को सम्मानित किया गया।

‘शैलवाणी की 9वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में 17 जनवरी 2010 को आयोजित ‘शैलवाणी सम्मान समारोह’ में ‘वार्षिक विशेषांक-2010’ पत्रिका के प्रकाशन के साथ साहित्य के क्षेत्र में डॉ0 रणवीर सिंह चौहान एवं लोकसंस्कृति के क्षेत्र में मशकबीन वादक प्रेम दास को सम्मानित किया गया। तथा शिक्षक दिवस पर 5 सितम्बर 2010 से.नि शिक्षक बालम सिंह नेगी जी को सम्मानित किया गया।

‘शैलवाणी की 10वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में 26 फरवरी 2011 को उत्तराखण्ड के सुप्रसिद्ध लोकगायक नरेन्द्र सिंह नेगी एवं साथियों की लोकगीत-नृत्य संध्या तथा 27 फरवरी 2011 को आयोजित ‘शैलवाणी सम्मान समारोह’ में ‘वार्षिक विशेषांक-2011’ पत्रिका के प्रकाशन के साथ साहित्य के क्षेत्र में डॉ0 नागेन्द्र ध्यानी, लोकसंस्कृति के क्षेत्र में लोकगायिका कबूतरी देवी तथा उद्योग के क्षेत्र में उद्योगपति सुरेश चन्द्र पाण्डे जी को सम्मानित किया गया।

‘शैलवाणी की 11वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में 12 फरवरी 2012 को आयोजित ‘शैलवाणी सम्मान समारोह’में ‘वार्षिक विशेषांक-2012’ पत्रिका के प्रकाशन के साथ साहित्य के क्षेत्र में मथुरादत्त मठपाल एवं लोकसंस्कृति के क्षेत्र में ढोल-दमाऊ वादक उत्तमदास तथा शिक्षा के क्षेत्र में से.नि. शिक्षक चन्दन सिंह नेगी एवं पूर्णानन्द मिश्रा जी को सम्मानित किया गया।

‘शैलवाणी की 12वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में 24 फरवरी 2013 को आयोजित ‘शैलवाणी सम्मान समारोह’ में ‘वार्षिक विशेषांक-2013’ पत्रिका के प्रकाशन के साथ समाजसेवा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य के लिए माता मंगला जी एवं भोले महाराज, साहित्य के क्षेत्र में डॉ0 विचार दास सुमन एवं लोकसंस्कृति के क्षेत्र में डॉ0 डी.आर. पुरोहित जी को सम्मानित किया गया।

‘शैलवाणी की 13वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में महिलाओं को समर्पित महिला दिवस 8 मार्च 2014 को आयोजित ‘शैलवाणी सम्मान समारोह’ में ‘वार्षिक विशेषांक-2014’ पत्रिका के प्रकाशन के साथ साहासिक खेल के क्षेत्र में प्रख्यात पर्वतारोही चन्द्रप्रभा एतवाल, समाजसेवा के क्षेत्र में श्रीमती अनीता नेगी गुप्ता तथा साहित्य के क्षेत्र में श्रीमती वीणपाणी जोशी को सम्मानित किया गया।

‘शैलवाणी की 14वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में 13 फरवरी 2016 को आयोजित ‘शैलवाणी सम्मान समारोह’ में ‘वार्षिक विशेषांक-2015’ पत्रिका के प्रकाशन के साथ साहित्य के क्षेत्र में डॉ0 वेदप्रकाश माहेश्वरी ‘शैवाल’ तथा समाजसेवा के क्षेत्र में समाजसेवी सुरेन्द्र लाल आर्य जी को सम्मानित किया गया।

‘शैलवाणी की 15वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में 22 अक्टूबर 2016 को ‘प्रवासी शैलवाणी सम्मान समारोह’ का आयोजन किया गया। इस समारोह में ‘वार्षिक विशेषांक-2016’ पत्रिका के प्रकाशन के साथ विभिन्न क्षेत्रों में सराहनीय कार्य कर रहे प्रवासियों को सम्मानित किया गया। डॉ0 योगेश्वर शर्मा धस्माना, श्रीमती विजया पंत तुली, रमण मोहन कुकरेती, रमेश चन्द्र बलोदी, जगतराम जखमोला, खुशहाल सिंह रावत, दिनेश पोखरियाल व वीरेन्द्र बडोनी को ‘शैलवाणी प्रवासी सम्मान’ से सम्मानित किया गया।

‘शैलवाणी की 18वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में 17 फरवरी 2019 को शैलवाणी सम्मान समारोह में ‘कोटद्वार विशेषांक-2018’ पत्रिका के प्रकाशन के साथ साहित्य के क्षेत्र में डॉ0 विष्वक्सेन शरण ‘राज’, समाजसेवा के क्षेत्र में मयंक प्रकाश कोठारी, लोकसंस्कृति के क्षेत्र में लोकगायिका सुमित्रा रावत तथा गायन के क्षेत्र में नेहा खंकरियाल कोे सम्मानित किया गया।

‘शैलवाणी का सफरनामा बदस्तूर जारी है और इसकी प्रगति में एक नया अध्याय जोड़ते हुए प्रथम नवरात्रि, 17 अक्टूबर 2020 से शैलवाणी की वेबसाइट https://www.shailvani.com आरम्भ कर दी गई है।