32.2 C
Dehradun
Monday, June 5, 2023
व्यंग्य हिंदी व्यंग्य हमारे महान संत गुरु

हमारे महान संत गुरु

मानव जन्म हीरे-सा अनमोल है, जिसे स्वार्थी व्यक्ति भौतिक प्रगति की सीढ़ियां चढ़ने में व्यर्थ गंवाता है। इसे तराश कर चमकाने का काम गुरु ही कर सकता है। ऐसे ही नहीं संत कबीर गुरु को तभी तो गोविन्द से बड़ा बता गये हैं।

ईश्वर की कृपा से आज हमारे भारत में गुरु इफरात में मिलते हैं। किसी के चाहने भर से अनेक आदरणीय सामने आ खड़े होंगे। इसमें कोई सन्देह नहीं कि यदि आप सच्चे हृदय से किसी गुरु की शरण में जाते हैं तो वह आपको इस असार-संसार से तार कर ही दम लेगा। आपके ज्ञान चक्षु ऐसे खुलेंगे कि हर माया मोहन (घरबार) से दूर जा कर आप गुरु के माया मोह से बंध जायेंगे।

गुरु अपनी अमूल्य दीक्षा के बदले आपसे कुछ नहीं बस आपका थोड़ा सा ध्यान व पूर्ण समर्पण (तन-मन-धन जो आपके पास जितना है) इस निर्लिप्त भाव से चाहते हैं जैसे वह आपका था ही नहीं। अब तक जो था वह बोझ था, जिसे उतार कर अब आप फूल से हल्के-फुल्के हैं।

मूढ़ और महापापी हैं वे, जो अकारण गुरुओं पर कटाक्ष करते हैं। उनके मुखारबिन्दों से निकले वाक्यों के वास्तविक मर्म न समझ कर उन्हें विवादों में घसीटते हैं और तोड़-मरोड़ कर तथ्यों को प्रस्तुत करते हुये अर्थ का अनर्थ बना देते हैं।

दिल्ली गैंगरेप दुर्घटना पर हमारे संतों गुरुओं की प्रतिक्रियाओं का सीधा संकेत यही है कि यह जो भारत है (न कि इण्डिया) यह पूरा का पूरा उनकी शरण में आकर उनसे दीक्षा ले ले तो समाज में न अपराध रहेगा न अपराधी।

जरा सोचिये ऐसी सद्भावना रखने वाले गुरुओं को हाथ जोड़ नमन कर उनकी शरण में चले जाना क्या हमारे हित में नहीं है। तो चलिये  हम-आप सारे काम धन्धे छोड़कर इनकी छत्रछाया में बैठ जायें और सारे संसार की ओर से आंखे बंद कर ध्यान में डूब जायें।

डॉ0 आशा रावत, देहरादून
एम.ए. (राजनीतिक विज्ञान, हिन्दी), बी.एड | पी.एच.डी.‘हिन्दी निबंधों में सामाजिक चेतना’ पर शोध।

Get in Touch

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Posts

खतरों की आहट – हिंदी व्यंग्य

कहते हैं भीड़ में बुद्धि नहीं होती। जनता जब सड़क पर उतर कर भीड़ बन जाये तो उसकी रही सही बुद्धि भी चली जाती...

नतमस्तक – हिंदी व्यंग्य

अपनी सरकारों की चुस्त कार्यप्रणाली को देख कर एक विज्ञापन की याद आ जाती है, जिसमें बिस्किट के स्वाद में तल्लीन एक कम्पनी मालिक...

कुम्भ महापर्व 2021 हरिद्वार

कुंभ महापर्व भारत की समग्र संस्कृति एवं सभ्यता का अनुपम दृश्य है। यह मानव समुदाय का प्रवाह विशेष है। कुंभ का अभिप्राय अमृत कुंभ...

तक्र (मट्ठे) के गुण, छाछ के फायदे

निरोगता रखने वाले खाद्य-पेय पदार्थों में तक्र (मट्ठा) कितना उपयोगी है इसको सभी जानते हैं। यह स्वादिष्ट, सुपाच्य, बल, ओज को बढ़ाने वाला एवं...

महा औषधि पंचगव्य

‘धर्मार्थ काममोक्षणामारोण्यं मूलमुन्तमम्’ इस शास्त्रोक्त कथन के अनुसार धर्म, अर्थ, काम, मोक्ष हेतु आरोग्य सम्पन्न शरीर की आवश्यकता होती है। पंचगव्य एक ऐसा...